राज्यसभा और आप

May 07 2017


अगर केजरीवाल के हाथों से दिल्ली की गद्दी जाती है तो उन्हें एक और करारा आघात सहने के लिए तैयार रहना होगा, अगले साल दिल्ली से राज्यसभा की 3 सीटें आप के खाते में आनी हैं, पहले इन तीनों सीटों के लिए प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव और कुमार विश्वास का दावा सबसे मजबूत था। समय बदला तो दिल्ली में आप की राजनीति बदली, केजरीवाल के विश्वासी बदले, निष्ठाएं बदली और इस बदले परिदृश्य में राज्यसभा की इन तीनों सीटों के लिए लगभग चेहरे भी तय हो गए थे। ये त्रिमूर्ति थी संजय सिंह, आशीष खेतान और आशुतोष, पर जिस तरह से दिल्ली की राजनीति करवटें बदल रही हैं, यहां कुछ भी हो सकता है और दिल्ली से राज्यसभा की ये तीनों सीटें भाजपा के पाले में भी जा सकती हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!