अलग-थलग पड़ी आप

November 07 2017


राजनैतिक निर्वासन की पीड़ा झेल रहे शरद यादव 8 नवंबर को नोटबंदी के खिलाफ काला दिवस मानने की तैयारियों में जुटे हैं। शरद अपने साथ मंच पर कांग्रेस व आप को एक साथ लाना चाहते थे। पर कांग्रेस ने आप के साथ मंच व विरोध शेयर करने से साफ-साफ मना कर दिया है। कांग्रेस ममता की तृणमूल और लेफ्ट पार्टियों के साथ फ्रंट बनाना चाहती है। आप से कांग्रेस दूरी बनाए रखना चाहती है क्योंकि आपसी सहमति के बाद भी आप ने गुजरात की 11 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। कांग्रेस व उनकी मित्र पार्टियों ने 8 नवंबर को काला दिवस मनाने के लिए अपना स्लोगन भी तय कर दिया है। और यह स्लोगन है-’भुगत रहा है देश’ तो वहीं इस मुहिम में अलग-थलग पड़ गई आम आदमी पार्टी अपनी ढपली अपना राग अलापते हुए 8 नवंबर के इस काला दिवस को ’धोखा दिवस’ के रूप में मनाने की तैयारियों में जुटी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!