डॉक्टर दवाई नहीं लिख पा रहे |
November 20 2017 |
दिल्ली के स्वनामधन्य मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मुफ्त प्रचार पाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते। अब दिल्ली सरकार ने अपने मुख्यमंत्री की आकांक्षाओं को शिरोधार्य करते हुए अपने अधीन आने वाले तमाम अस्पतालों को यह निर्देश जारी किया है कि इन अस्पतालों के मरीजों को मुफ्त दवाईयां मिलेंगी और यहां के अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर कोई ऐसी दवा नहीं लिखेंगे जो दवा इन अस्पताल के दवाई घरों में उपलब्ध नहीं है। सूत्रों का कहना है कि अस्पतालों में महज गिनती की दवाईयां उपलब्ध है, यहां के डॉक्टर मरीजों का मर्ज भांप तो रहे हैं, पर वे दवाईयां नहीं लिख पा रहे हैं जो उनकी बीमारियों के लिए मुफीद हैं, सो, डॉक्टर व मरीज दोनों की जान सांसत में हैं। |
Feedback |