अदानी पर कसेगा शिकंजा

November 27 2012


नरेंद्र मोदी भले ही गुजरात का मैदान एक बार फिर से मारने की तैयारी में हों, उनके कई अभिन्न उद्योगपति मित्रों पर यूपीए सरकार का शिकंजा कसने ही वाला है। समझा जाता है कि सरकारी एजेंसियों ने वैसे सात औद्योगिक घरानों की शिनाख्त कर ली है जो इस गुजरात चुनाव में मोदी के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि इस कडी में पहला नाम गौतम अदानी का हो सकता है। सरकार अदानी को जोर का झटका धीरे से लगाने को तैयार हैं। सबसे पहला मामला अदानी समूह द्वारा देश से बाहर की परियोजनाओ में लगाए गए पैसों को लेकर है। यह रकम इतनी बड़ी है कि इस पर लगने वाला हर्जाना ही हजार करोड़ से ऊपर का हो सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!