75 पार होंगे रिटायर |
December 13 2014 |
नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इस राय से पूरी तरह इत्तफाक रखते हैं कि 75 पार के नेता नेत्रियों को सक्रिय राजनीति से तौबा कर लेनी चाहिए। इससे न सिर्फ राजनीति को एक नया चेहरा-मोहरा मिलता है, बल्कि नए लोगों को राजनीति में आने का मौका भी मिलता है। इस कड़ी में जहां नजमा हेपतुल्ला को एक प्रमुख राज्य का गवर्नर बनाकर भेजे जाने की तैयारी है। वहीं आने वाले दिनों में इस कड़ी में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल भी शामिल हो सकती हैं। आनंदी बेन इस वक्त 73 वर्ष की हैं, 75 वर्ष की आयु होने के बाद उन्हें भी सक्रिय राजनीति को अलविदा कहना पड़ सकता है। उन्हें भी किसी राज्य का गवर्नर बनाया जा सकता है। आनंदी बेन की जगह मोदी अपने किसी खास विश्वस्त को गुजरात का नया मुख्यमंत्री बनाना चाहेंगे। इस कड़ी में अमित शाह का नाम रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है। |
Feedback |