जूनियर अदानी की सगाई

April 29 2012


अक्षय तृतीया के दिन 24 अप्रैल को देश के एक शीर्ष उद्योगपति गौतम अडानी के बड़े पुत्र करण अदानी की सगाई परिधि श्रॉफ के साथ हो गई। शादी अगले वर्ष फरवरी माह में हो सकती है। करण ने अमरीका के पर्डयू यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की डिग्री ली है, तो परिधि एक लॉ-ग्रेजुएट हैं, उनके पिता सायरल श्रॉफ की अमरचंद्र मंगल दास कॉरपोरेट वकीलों की देश में सबसे बड़ी लीगल फर्म है जहां कोई 550 से ज्यादा वकील काम करते हैं। सायरल अंबानी परिवार के करीबियों में भी शुमार होते हैं। इस सगाई समारोह में नरेंद्र मोदी, केशुभाई पटेल के अलावा केंद्रीय मंत्री सुशील शिंदे, प्रफुल्ल पटेल आदि की भी उपस्थिति देखी गई।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!