30 फीट की घास गोवा में

August 29 2017


क्या आपको इस बात का किंचित अंदाजा है कि गोवा में पर्रिक्कर सरकार के जमाने में 30 फुट की घास उग रही है और उसमें बकायदा फल भी लग रहे हैं, नहीं यकीन हो रहा तो इस खबर को आगे पढ़ें। गोवा में नई इंडस्ट्री लगाने को लेकर सीएम पर्रिक्कर इन दिनों बेहद गंभीर हैं, उन्होंने हालिया दिनों में ’इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड’ का गठन किया है, सो राज्य में जो भी नया निवेश आना है, नए उद्योग धंधे लगने हैं, उन्हें इस बोर्ड को ही अप्रोच करना पड़ रहा है। अब चूंकि नए उद्योग-धंधे स्थापित करने के लिए बड़े पैमाने पर जमीनों की आवश्यकता पड़ रही है और वहां की ज्यादातर खाली पड़ी जमीनों पर नारियल के पेड़ लगे हैं, जिन्हें काटने की इजाजत पर्यावरण मंत्रालय नहीं देता है, क्योंकि गोवा में इकॉलोजी और नेचुरल हेरिटेज का खास ध्यान रखा जाता है, सो चतुराई से सरकार ने नारियल के पेड़ों को घास की श्रेणी में सूचीबद्द कर दिया है, यानी अब जितना चाहो घास काटो और नारियल पानी के मज़े लो।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!