Posted on 11 July 2023 by admin
ख्अभी पिछले दिनों यूपी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के पास कांग्रेस के ‘ाक्तिशाली महासचिव के सी वेणुगोपाल का एक कथित पत्र हिंदी में पहुंचा, जिसमें वेणुगोपाल झांसी और जौनपुर के कार्यकारी जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों को रद्द करने की बात कर रहे हैं, पर खाबरी को इस पत्र को लकर ‘ाुरू से एक संशय था सो उन्होंने वेणुगोपाल के इस पत्र की संस्तुतियों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की। अमूमन वेणुगोपाल की ओर से जब कोई भी पत्र भेजा जाता है वह अंग्रेज़ी में होता है। कहा जाता है कि वेणुगोपाल को हिंदी नहीं आती और ऐसे में बताया जाता है कि दूसरे को यानी खाबरी को ठीक से अंग्रेज़ी नहीं आती, तो दोनों के बीच संवाद सेतु कायम कैसे हो? यही सबसे बड़ा सवाल है। वैसे भी वेणुगोपाल का आॅफिस कोई चिट्ठी भेजने के बाद संबंधित व्यक्ति को फोन भी कर देता है, पर इस बार खाबरी के पास कोई फोन नहीं आया। खाबरी समझते रहे कि उन्हें भेजा गया यह पत्र जाली है सो, झांसी और जौनपुर के कार्यकारी अध्यक्षों की कुर्सी अब तक सलामत बची है।
Posted on 11 July 2023 by admin
जैसे-जैसे 24 के चुनाव की धमक करीब आती जा रही है विपक्षी नेतागणों को सीबीआई-ईडी जैसे जांच एजेंसियों की आंच भी सहनी पड़ सकती है। पुराने मामलों को खोदा जा रहा है नए मामले खंगाले जा रहे हैं। पिछले दिनों सपा के एक प्रमुख नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव और उनकी पत्नी ऋचा यादव पर ’फाइनेंशियल इंबेज़लमेंट’ का मामला सामने आया है जिसके सूत्र एक अहम जांच से जुड़े बताए गए हैं। इस जांच की आंच अखिलेश यादव पर भी पड़ सकती है। वैसे भी यूपी में सपा के ढुलमुल रवैए को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि सपा भी अब जांच एजेंसियों के दबाव में बसपा की राह चल पड़ी है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा के कोर वोटर मुसलमान उससे छिटक कर कांग्रेस का रुख कर सकते हैं। यूपी के मुस्लिम समुदाय को कहीं न कहीं ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस ही देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भाजपा के दबाव के आगे न झुकी है, न टूटी है शायद इस ख्याल से यूपी में कांग्रेस का अवसान गीत गाने को आतुर लोगों को बैचेनियों ने घेर लिया है।
Posted on 11 July 2023 by admin
पिछले दिनों कांग्रेस के असंतुष्ट गुट जी-23 के प्रमुख नेता मनीष तिवारी राहुल गांधी के साथ एक कार्यक्रम में बंगलुरू में नज़र आए जहां राहुल को महिलाओं की फ्री बस यात्रा को हरी झंडी दिखानी थी। इसी कार्यक्रम के दौरान राहुल मनीष की गाड़ी में आकर बैठ गए, जहां दोनों नेताओं के दरम्यान एक लंबी बातचीत हुई। दरअसल, पिछले काफी दिनों से यह चर्चा गरम थी कि पार्टी हाईकमान से नाराज़ चल रहे मनीष भाजपा और आप नेताओं के निरंतर संपर्क में हैं। आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्डा का भी पंजाब में मनीष के घर खूब आना-जाना लगा रहता है। वहीं बताया जाता है कि मनीष की केजरीवाल से भी सीधी बातचीत होती है। संघ से जुड़े एक प्रमुख नेता ने भी पिछले दिनों मनीष को भाजपा में ‘ाामिल होने का आॅफर भिजवाया था, ऐसा सूत्र बताते हैं। पर पिछले 35 सालों से कांग्रेस से जुड़े रहे मनीष को कांग्रेस छोड़ने में काफी हिचक है। इसे भांपते हुए ही राहुल ने फिर से उनके आगे दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। सोनिया गांधी से मनीष के निजी ताल्लुकात हमेशा से बेहतर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो चूंकि पंजाब में कांग्रेस को कैप्टन अमरिंदर के बाद एक माकूल चेहरे की तलाश है। सो, वे मनीष को पंजाब की कमान सौंपना चाहती है, हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू जेल से बाहर आकर सक्रिय राजनीति में उतर आए हैं। पर कांग्रेस के ‘ाीर्ष नेतृत्व के समक्ष उनके प्रति विश्वसनीयता का संकट है। सो, ऐसे में पंजाब में काग्रेस मनीष तिवारी पर दांव लगा सकती है।
Posted on 11 July 2023 by admin
हाईकमान की तमाम चाहतों और प्रयासों के बावजूद राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के दरम्यान वह समझौता नहीं हो पाया है जिसकी पार्टी रणनीतिकारों को अपेक्षाथी। 11 जून को भले ही पायलट ने अपनी नई पार्टी को घोषणा न की हो पर उन्होंने अब भी अपने लिए संभावनाओं की तलाश जारी रखी है। कहते हैं अपने ष्वसुर फारूख अब्दुल्लाह के मार्फत उनके तार आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से भी जुड़े हुए हैं। आप को भी राजस्थान में अपने लिए एक कद्दावर चेहरे की तलाश है। फिलहाल पायलट से बेहतर उनके पास भी कोई और विकल्प नहीं। चूंकि फारुख और उमर अब्दुल्लाह के केजरीवाल से निजी ताल्लुकात हैं सो, सचिन के प्रति उनके अतिरिक्त लगाव को देखा जा सकता है।