2जी के रीत निराले

January 03 2011


कांग्रेस के कुछ प्रमुख सांसद 2जी घोटाले मामले पर अपनी अलग राय रखते हैं, पर हाईकमान के डर से अपनी राय का खुलकर इजहार नहीं कर पा रहे हैं, इन सांसदों का कहना है कि राजा और नीरा राडिया से तो पूछताछ जारी है, पर ये तो महज माध्यम थे, उन बड़े औद्योगिक घरानों के लिए लॉबिंग कर रहे थे, जिन्होंने इतनी बड़ी रिश्वत दी, उन औद्योगिक घरानों के मालिकों से भी क्यों नहीं पूछताछ की जा रही है, स्पष्ट तौर पर इन सांसदों का इशारा टाटा, अंबानी, यूनिटेक सरीखे औद्योगिक घरानों की ओर है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!