राजकाज में सोनिया की दिलचस्पी क्यों घटी?

February 23 2011


दस जनपथ को लगता है कि सरकार की नीतियों के क्रियान्वयन में न सिर्फ सरकार के मुखिया की निर्भरता अपने खास नौकरशाहों पर बढ़ गई है, अपितु पीएम स्वयं अपने निजी बात-व्यवहार में पहले से नहीं रह गए हैं। अब तो वे राज-काज में दस जनपथ की मामूली सलाहों व दखलों पर भी उखड़ जाते हैं और बात-बेबात अपने इस्तीफे की धमकी देने लगते हैं। शायद यही कारण है कि सोनिया ने अब अपना ‘पब्लिक अपीयरेंस’ भी पहले की तुलना में काफी कम कर दिया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!