| राजकाज में सोनिया की दिलचस्पी क्यों घटी? |
|
February 23 2011 |
|
दस जनपथ को लगता है कि सरकार की नीतियों के क्रियान्वयन में न सिर्फ सरकार के मुखिया की निर्भरता अपने खास नौकरशाहों पर बढ़ गई है, अपितु पीएम स्वयं अपने निजी बात-व्यवहार में पहले से नहीं रह गए हैं। अब तो वे राज-काज में दस जनपथ की मामूली सलाहों व दखलों पर भी उखड़ जाते हैं और बात-बेबात अपने इस्तीफे की धमकी देने लगते हैं। शायद यही कारण है कि सोनिया ने अब अपना ‘पब्लिक अपीयरेंस’ भी पहले की तुलना में काफी कम कर दिया है। |
| Feedback |