| बरी होंगे दिनाकरण |
|
August 10 2010 |
|
जस्टिस दिनाकरण के बरी होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। जस्टिस के खिलाफ राज्यसभा के चैयरमैन ने एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी इस कमेटी में एक सुप्रीम कोर्ट के व एक हाईकोर्ट के जज शामिल हैं तथा कमेटी के तीसरे सदस्य ज्युरिष्ट नरीमन हैं। कमेटी को इनके खिलाफ कुछ भी पुख्ता सबूत नहीं मिल रहे हैं, जिन सांसदों ने जस्टिस को दंडित करने के आवेदन पर दस्तखत किए थे वे सांसद भी अब मुकरने लगे हैं, और मानने लगे हैं कि दिनाकरण के खिलाफ ठोस साक्ष्य उपलब्ध नहीं है। पिछले दिनों जब जज साहब सिक्किम हाईकोर्ट में ट्रांसर्फर हो गए तो यही कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दलित क्रिश्चियन जस्टिस को जल्द ही इस केस में बरी किया जा सकता है। |
| Feedback |