उल्फा से बातचीत अटकी |
August 16 2011 |
उल्फा के साथ सरकार की बातचीत में फच्चर फंस रहा है, उल्फा का हार्डलाइनर ग्रुप (परेश बरूआ)सरकार के समझौते के प्रारूप को मानने को तैयार नहीं हो रहा। सो, यह बातचीत टूट न जाए इसे बचाने के लिए सरकारी दूत अभी से सक्रिय हो गए हैं और वे समझौते के प्रारूप को और भी लचीला बनाने के लिए तैयार हो गए हैं। अरविंद राजखोवा तो मानने को तैयार हैं, पर बरूआ म्यांमार में बैठे-बैठे सरकार की नाक में दम कर रहे हैं। |
Feedback |