उल्फा से बातचीत अटकी

August 16 2011


उल्फा के साथ सरकार की बातचीत में फच्चर फंस रहा है, उल्फा का हार्डलाइनर ग्रुप (परेश बरूआ)सरकार के समझौते के प्रारूप को मानने को तैयार नहीं हो रहा। सो, यह बातचीत टूट न जाए इसे बचाने के लिए सरकारी दूत अभी से सक्रिय हो गए हैं और वे समझौते के प्रारूप को और भी लचीला बनाने के लिए तैयार हो गए हैं। अरविंद राजखोवा तो मानने को तैयार हैं, पर बरूआ म्यांमार में बैठे-बैठे सरकार की नाक में दम कर रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!