हैप्पी बर्थ-डे नीतीश

March 05 2013


इस 1 मार्च को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 62वां जन्म दिन था। आमतौर पर नीतीश अपने जन्म दिन पर कोई शोर-शराबा पसंद नहीं करते हैं। सो, बिहार के अधिकांश एमएलए व एमएलसी इस बात से अनजान थे कि 1 मार्च को नीतीश का जन्म दिन है। नीतीश सरकार में उद्योगमंत्री रेणु कुमारी कोई 11 बजकर 12 मिनट पर विधानसभा के पोर्टिको में खड़ी हो गईं, उनके सहायक ने छुपे तौर पर एक बड़ा सा गुलदस्ता थाम रखा था। जैसे ही ठीक सवा ग्यारह बजे नीतीश की कार वहां आकर रूकी रेणु कुमारी ने नीतीश के चरण स्पर्श किए और उन्हें गुलदस्ता भेट करते हुए जन्म दिन की बधाई दे डाली। वहां आस-पास मौजूद जद (यू) के विधायक और विधान परिषद के सदस्य हैरान-परेशान। उन्हें तो इस बात का इल्म भी नहीं था कि आज नीतीश का बर्थ-डे है। सो, वे इतनी आनन-फानन में गुलदस्ता अब कहां से लाएं। सो, सब वहां गार्डन की तरफ भागे जहां खूबसूरत गुलाब लगे थे, लगे सब दनादन फूल तोड़ने। भागता हुआ माली आया बोला-‘साहब ऐसा न करो, नौकरी चली जाएगी।’ जद (यू)विधायकों ने माली को एक भद्दी सी गाली देते हुए-‘साले… तुझे अपनी नौकरी की पडी है, नौकरी तो हमारी जा सकती है।’ सो, माली मना करता रहा फूल टूटते रहे और कोई एक दर्जन विधायकों ने वहीं गार्डन के गुलाबों से अपने मुख्यमंत्री को ‘हैप्पी बर्थ-डे’ कहा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!