हेडली का सच |
November 14 2010 |
डेविड हेडली की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने के एवज में अमरीकी प्रशासन ने उसके साथ एक समझौता किया है, इस समझौते के मुताबिक हेडली से अमरीकियों ने साफ कर दिया है कि उसके पास जो भी जानकारियां हैं वह किसी दूसरे देश यानी भारत के साथ उन्हें शेयर करनी पड़ेंगी। इसके बाद ही भारतीय एजेंसियां हेडली के पास पहुंच पायीं और उससे जरूरी सवालात पूछ पा रही हैं। आप इसे अमरीकी ‘दोस्ताना रवैए’ का प्रसाद कह सकते हैं। |
Feedback |