हीरा जड़ा समाजवाद |
August 10 2013 |
मुंबई के एक बड़े डायमंड ज्वैलरी शो रूम को अपना कारोबार समेटना था, चूंकि शो-रूम बंद होना था इसलिए हैवी डिस्काउंट पर अपनी ज्वैलरी बेचने की पेशकश इस शोरूम के मालिक ने अपने कुछ चुनींदा ग्राहकों से की। उन्हें बकायदा एसएमएस भेजकर इस बात की इत्तला दी गई। उनके ग्राहकों में उत्तर भारत के एक प्रमुख राज्य के युवा मुख्यमंत्री की पत्नी भी थीं। टेक्सट मैसेज मिलते ही अगली फ्लाइट से मुख्यमंत्री की पत्नी अपने कुछ खास विश्वासपात्राों के साथ मुंबई पहुंची, शोरूम के मालिक ने उनका स्वागत किया और कहा कि ‘मैडम, आपको जो गहने पसंद आएं उन्हें एक तरफ करवा दें, मैं उन्हें पैक करवा देता हूं।’ मैडम ने मुस्कराते हुए कहा, ‘आप सबको पैक करवा के एक तरफ रखवा दें और बताएं कि इन सबकी कीमत कितनी आती है, आपको पैसे मिल जाएंगे।’ लगता है लोहिया का समाजवाद नवधनाढयता की देहरी पर आकर सर्वस्व गंवा बैठा है। |
Feedback |