हाई-टी गडकरी |
September 19 2012 |
भाजपाध्यक्ष नितिन गडकरी भी अब धीरे-धीरे स्वयं को प्रधानमंत्री पद के एक प्रमुख दावेदार के तौर पर पेश करने लगे हैं। इसकी बानगी अभी इसी गुरूवार को लंदन में दिखी। जब गडकरी अपने परिवार समेत कनाडा में 15 दिों की छुट्टियां बिता वापिस स्वदेश की राह पर थे तो उनके एक एनआरआई मित्र ने लंदन के चर्चित कार्लटन सुइट में उनके सम्मान में एक हाई-टी आयोजित की। इस हाई-टी में लंदन में रह रहे तमाम बड़े अप्रवासी भारतीय उद्योगपतियों ने शिरकत की। वेदांता और केयर्न एनर्जी के अनिल अग्रवाल, हिंदुजा समूह के चेयरमैन जी.पी.हिंदुजा, प्रकाश लोहिया, अर्सेनल मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल, लॉर्ड हामिद, लॉर्ड नोने, एलेन हॉवर्ड, सायरस वेदरवाला जैसे प्रमुख लोगों की उपस्थिति इस चाय पार्टी में देखी गई। गडकरी ने इन वैश्विक निवेशकों और चोटी के उद्योगपतियों को इस बात के लिए आश्वस्त किया है कि अगर 2014 में भारत में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार बनी तो भी वैश्विक निवेशकों के लिए भारत में निवेश का प्रचुर मौका होगा। ज्यादातर भारतीय उद्योगपति गडकरी से यह जानना चाहते थे कि क्या मौजूदा यूपीए-2 सरकार अपना टर्म पूरा कर पाएगी? और क्या देश में मध्यावधि चुनाव की नौबत आ सकती है? तो किसी मंझे राजनेता की मानिंद गडकरी का कहना था कि भाजपा की यूपीए सरकार गिराने में कोई दिलचस्पी नहीं है, अगर यह सरकार गिरती भी है तो अपने कुकर्मों की वजह से गिरेगी। ााहिर है ज्यादातर उद्योगपतियों की दिलचस्पी यह जानने में थी कि गडकरी आने वाले चुनावों के मद्देनार प्रधानमंत्री पद के कितने गंभीर उम्मीदवार हैं? पर गडकरी ने कोई ठोस जवाब देने की बजाय हंसी-हंसी में इस बात को टाल देना ही श्रेयस्कर समझा। |
Feedback |