हाईकमान का सियासी ज्ञान

October 20 2009


अब कांग्रेस में इस बात को लेकर बहस तेज हो गई है महाराष्ट्र सरीखे फिसलन भरी विकेट पर आखिर हाईकमान ने ए.के.एंटोनी सरीखा ओपनर क्यों उतारा, जो महाराष्ट्र की राजनीति के लिए न केवल अनफिट थे बल्कि कुछ हद तक नौसिखिए भी थे। पर सोनिया गांधी ने उन्हें महाराष्ट्र में पार्टी की कमान सौंप दी, जबकि महाराष्ट्र में पार्टी के मझौले व छोटे नेताओं से तो एंटोनी का दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं था। अभी महाराष्ट्र कांग्रेस ‘संकट-एंटोनी’ से बाहर भी निकल नहीं पाई थी कि दिल्ली से एक और तुगलकी फरमान जारी हो गया कि हरियाणा के चौधरी बीरेंद्र सिंह महाराष्ट्र की चयन समिति के मुखिया होंगे। महाराष्ट्र के मामले में चौधरी साहब की जानकारी भी एंटोनी से कहीं कमतर ही थी। वहीं दूसरी ओर वे अपनी विधानसभा सीट पर ओमप्रकाश चौटाला द्वारा बेतरह घेरे गए थे, ऐसे में चौधरी साहब की चौधराहट हरियाणा से बाहर कैसे निकल पाए, सवाल तो यही अहम था।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!