हर वेश में इंद्रेश

January 17 2011


भाजपा और संघ को एक जोर का झटका और जोर से लगने जा रहा है, संघ के एक प्रमुख नेता इंद्रेश कुमार की गिरफ्तारी इसी सप्ताह संभव है। बहुत मुमकिन है कि इस सोमवार को असीमानंद जांच एजेंसियों के समक्ष एक और कुबूलनामा करें, जो समझौता एक्सप्रेस बलास्ट को लेकर है, समझा जाता कि असीमानंद सीधे तौर पर इस धमाके में इंद्रेश का हाथ बता सकते हैं। कांग्रेस सरकार भी इंद्रेश का पूरा अतीत खंगलवा रही है और जांच एजेंसियां इस बात की पड़ताल में जुटी हैं कि पंजाब विश्वविद्यालय के एक मैकेनिकल इंजीनियर की ऐसी क्या मजबूरी थी जो वह पूर्णकालिक तौर पर अविवाहित रहकर संघ से जुड़ गया। जांच ही जांच में जांच एजेंसियों ने यह भी पता लगा लिया है कि इंद्रेश के परिवार की हरियाणा के कैथल में एक ज्वैलरी की दुकान है, और वर्ष 1980 में इस परिवार पर सोने के बिस्कुट के तस्करी के आरोप लगे थे। जांच एजेंसियों ने सवालों की एक ऐसी ही नई फेहरिस्त तैयार की है जिसका जवाब देना इंद्रेश के लिए लोहे के चने चबाने के मानिंद होगा, सो भगवा राजनीति में आने वाले दिनों में एक बड़ा तूफान आने वाला है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!