हरियाणा में नेतृत्व परिवर्तन

October 11 2011


हरियाणा में भाजपा के बढ़ते ग्राफ से सोनिया चिंता में हैं। हिसार उप चुनाव के नतीजे भुपिंदर सिंह हुड्डा के राजनैतिक अवसान का गीत लिख सकते हैं, मुख्यमंत्री के खिलाफ आए दिन भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें आ रही है, भीतर खाने में उन्हें चलता करने की तैयारियां भी चल रही है, फिलहाल मुख्यमंत्री पद की दौड़ में केंद्रीय मंत्री शैलजा को सबसे आगे बताया जा रहा है, वे युवा हैं, दलित है, पढ़ी-लिखी हैं, पर भुपिंदर को चलता करने में अब तलक आड़े आ रही थी, हुड्डा पुत्र दीपेंद्र हुड्डा व रॉबर्ट वाड्रा की दांतकटी रोटी की दोस्ती, कहा जाता है कि दोनों के संयुक्त उपक्रम में कई रीयल एस्टेट के बिजनेस फल-फूल रहे हैं, विपक्षी दल पहले भी कई दफे इस मसले को उछाल चुके हैं। पर सोनिया को लगता है कि हरियाणा में अब पानी सिर से ऊपर बह रहा है, चुनांचे निजी पूर्वाग्रहों से इतर पार्टी को प्रमुखता दी जानी जरूरी है, सो आने वाले दिनों में हरियाणा की बाबत कांग्रेस का कोई बड़ा फैसला आ सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!