हजारे क्यों कांग्रेस पुकारे |
April 23 2011 |
अन्ना हजारे एंड पार्टी पर कांग्रेस का हमला इतना तीखा क्यों है? यह अन्ना हजारे को लिखे सोनिया के 19 अप्रैल वाले पत्र से स्पष्ट हो जाता है, इस पत्र के पैरा (दो) में सोनिया बड़ी स्पष्टता से कहती हैं कि अरुणा राय को संयोजक बना राष्ट्रीय सलाहकार परिषद लोकपाल बिल की पारदर्शिता, जवाबदेही और गवर्नेस को लेकर पहले से कार्यरत था। और अरुणा राय व हर्ष मंदर की टीम इस बिल पर राय लेने के लिए भूषण बाप-बेटे, अरविंद केजरीवाल, संतोष हेगड़े आदि से मिली थी। कांग्रेस को लगता है कि अन्ना और उनके लोगों ने एनएसी के इसी मौलिक आइडिया को उड़ा लिया और सीधे जंतर मंतर पर जाकर धरने पर बैठ गए। |
Feedback |