स्वीडन का मन |
November 21 2009 |
स्वीडन के प्रधानमंत्री फ्रेड्रिक रेनफेल्ट जब अपनी चर्चित दो-दिवसीय भारत यात्रा में दिल्ली पधारे तो वे एक खास जगह जाना नहीं भूले और वह है, नई दिल्ली के पालम डाबरी रोड पर स्थित सुलभ ग्राम में। यहां स्वीडन के प्रधानमंत्री कोई डेढ़ घंटे तक रहे और उन्होंने अपना अधिकांश वक्त सुलभ पब्लिक स्कूल के स्कैवेंजर बच्चों और अलवर की पुनर्वासित महिला स्कैवेंजरों के साथ गुजारा। कुछ समय पूर्व ही सुलभ आंदोलन के प्रणेता डा. विन्देश्वर पाठक को स्वीडन की राजधानी स्कॉटहोम में ही प्रतिष्ठित ‘वॉटर लॉरिएट अवार्ड 2009’ से सम्मानित किया गया था और शायद तब से ही स्वीडन के प्रधानमंत्री के मन में भारत की इस सबसे बड़े स्वयंसेवी संस्था के कार्यकलापों को देखने-बूझने की चाह रही थी, और प्रधानमंत्री की अधिकारिक वेबसाइट पर इस यात्रा का विस्तृत और रोचक ब्यौरा उपलब्ध है। |
Feedback |