स्वामी की हैरानी

January 10 2011


सुब्रह्मयम स्वामी भाजपा के चंद नेताओं से बेहद नाराज हैं। दरअसल, स्वामी एनडीए ज्वॉयन करना चाहते थे, पर उनके इस प्रस्ताव का भाजपा के एक प्रमुख सुधारवादी नेता ने घनघोर विरोध कर दिया, लिहाजा स्वामी का एनडीए में आने का सपना बस सपना ही रह गया, इस पर स्वामी हर ओर यह कहते हुए नाराज घूम रहे हैं कि ‘मुझे तो स्वयं अडवानी ने प्रस्ताव दिया था कि मैं भाजपा ज्वॉयन कर लूं, पर मैं तो एनडीए ज्वॉयन करना चाहता था, जिसके चेयरमैन स्वयं अडवानी हैं’ विचारों का जाने कैसा घाल-मेल है ये, पर जो भाजपा नेता स्वामी का खुलकर विरोध कर रहे हैं उनका कहना साफ है कि ‘स्वामी की एक ‘न्यूसेंस वैल्यू’ है, इससे एनडीए की इमेज खराब होगी।’ अडवानी कोई प्रस्ताव पब्लिक में उछालने से पहले अपने पार्टी जनों से राय-मशिवरा क्यों नहीं कर लेते?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!