सोनिया ने चौंकाया

January 23 2013


नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में पिछले दिनों मिलन बनर्जी मेमोरियल लेक्चर का आयोजन हुआ, इसमें शिरकत के लिए ना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के दो जज मौजूद थे बल्कि इसमें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया अल्तमस कबीर की उपस्थिति भी देखी गई। इस आयोजन में सबसे हैरतअंगो मौजूदगी सोनिया गांधी की रही, जिन्होंने बगैर किसी सुरक्षा या ताम-झाम के सघे व तेज कदमों से हॉल में प्रवेश किया, वो स्टेज तक गईं और दिवंगत मिलन बनर्जी के पुत्रों गौरव व देबल बनर्जी का अभिनंदन किया और उसके बाद इंटरनेशनल कोर्ट जस्टिस के जस्टिस दलबीर भंडारी और उनकी पत्नी के साथ अग्रिम पंक्ति में जा बैठीं। उन्होंने सर ग्रीनवुड के भाषण को बेहद ध्यानपूर्वक सुना और वहां से जाने से पहले हॉल में मौजूद कई वर्तमान व पूर्व न्यायाधीशों से बेहद गर्मजोशी से मिलीं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!