सोनिया के स्पीच रीडर |
November 13 2011 |
अपनी अस्वस्थता की वजह से सोनिया गांधी उत्तराखंड की जिस रैली में नहीं जा पाई थीं, उसमें सोनिया के भाषण को उत्तराखंड के कांग्रेसी नेता विजय बहुगुणा ने पढ़ कर सुनाया। सोनिया की यह स्पीच टीम अन्ना पर एक हमलावर स्पीच थी, जिसमें अन्ना को भी खूब खरी-खोटी सुनाई गई थी। अब कोई पूछे भला कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ इतने आक्रामक तेवरों से लैस सोनिया के स्पीच के लिए कोई रीडर चुनना ही था तो वे बहुगुणा ही क्यों? क्योंकि लोग अभी भूले नहीं हैं जब विजय बहुगुणा बांबे हाईकोर्ट में जज थे तो उन्हें किन कारणों से अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। |
Feedback |