सेवा निवृत्तों की सेवा

January 29 2010


कांग्रेसी शासन काल में तो पूर्व नौकरशाहों, आर्मी के रिटायर्ड अफसरों और खुफिया विभाग से सेवा निवृत्त अफसरों की मौज है। आईबी के पूर्व मुखिया ई.एल.नरसिम्हन के पास आंध्र जैसे बड़े राज्य का जिम्मा आ गया है। यूपी के गवर्नर राजेश्वर राव ‘रॉ’ की नौकरी से रिटायर हुए हैं, सरदार जे.जे.सिंह आर्मी से सेवा निवृत्त हैं, तो नगालैंड के गवर्नर निखिल कुमार पुलिस की नौकरी से रिटायर हुए हैं और सिक्किम के गवर्नर बी.पी.सिंह पूर्व नौकरशाह हैं जो भारत सरकार में गृह और संस्कृति सचिव का अहम जिम्मा निभा चुके हैं। शेखर दत्त भी एक पूर्व नौकरशाह हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!