सुषमा-सोनिया की गुफ्तगू

September 05 2010


संसद के मानसून सत्र का वह आखिरी दिन था, चुनांचे जब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने यूपीए चैयरपर्सन सोनिया गांधी से मिलने के वास्ते चिट भेजी तो यूं आनन-फानन में बुलावा आ गया। लगता है रिश्तों की उन पुरानी कड़वाहट को इन दोनों नेत्रियों ने भुलाने की ठान ली है, वरना आधे घंटे से भी ज्यादा ये दोनों नेत्रियां आपस में क्या बतियाती रहीं? राजनीति? बिलकुल नहीं! अनौपचारिक-सी बातें थी, घर-परिवार के हाल-चाल। सोनिया ने बताया कि उनकी 86 वर्षीया मां अब ठीक हैं, स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं, और उनकी (सोनिया की) दोनों बहनें मां के पास ही रह कर उनकी सेवा-सुश्रुषा में लगी हैं। सोनिया ने यह भी बताया कि अपनी तीन बहनों में वह मझौली हैं, यानी एक बहन उनसे बड़ी हैं और एक उनसे छोटी। सोनिया सुषमा रिश्तों की नई अकुलाहट है यह।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!