सुषमा के सूरमा |
May 05 2010 |
जब से सुषमा स्वराज ने संसद में नेता, प्रतिपक्ष का जिम्मा संभाला है, वे दो युवा सांसदों को संसद में प्रखरता से बोलने की खासी तालीम दे रही हैं। इनमें से एक पीलीभीत के युवा सांसद वरुण गांधी हैं जिन्हाेंने दंतेवाड़ा कांड पर संसद में अपनी मेडन स्पीच दी तो एकबारगी सारा सदन भौंचक रह गया था। अडवानी तो वरुण का भाषण सुनकर रो ही पड़े थे, सदन में मौजूद सोनिया गांधी भी वरुण की इतनी भाव-प्रवण स्पीच सुनकर भावुक हो गई थीं और जब अगले कुछ रोज बाद वरुण सेंट्रल हॉल में आए तो उन्हें बधाई देने वाले सांसदों में कांग्रेस और सीपीएम के सांसद भी शामिल थे। गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे को भी सुषमा ने कई अहम मौकों पर बोलने का अवसर दिया है और लगभग हर बार दूबे ने अपनी उपयोगिता और अपरिहार्यता साबित की है। |
Feedback |