सुकमा के विलेन

June 04 2013


छत्तीसगढ़ नक्सली हमले की जांच एनआईए कर रही है। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि अभी पिछले दिनों गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल की पुत्री की तरफ से एनआईए को एक शिकायत दर्ज करायी गई है। इस शिकायत में अजित जोगी और कोंटा के स्थानीय कांग्रेसी विधायक लखमा की भूमिका की तरफ उंगुली उठाई गई है। एनआईए इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि सुकमा में इतना बड़ा हादसा हो गया और इस पूरे नक्सली हमले में स्थानीय कांग्रेसी विधायक जिन पर रास्ता बदलवाने की बात भी कही जा रही है को खरोच तक नहीं आई, उल्टे आक्रमणकारी नक्सलियों ने इस हमले के दौरान स्थानीय विधायक को कथित तौर पर मोटरसाइकिल पर बिठाकर वहां से बाहर निकलने में मदद की। रही बात अजित जोगी की तो उनका हेलिकॉप्टर जगदलपुर उतरा जहां मीटिंग होनी थी, तो वहां चंद पुलिसवाले मौजूद थे। कहते हैं कि तब जोगी ने यह जानने की जहमत भी नहीं उठायी कि आखिरकार उनकी पार्टी के अन्य नेतागण कहां रह गए? और जोगी वहां से लौट आए। आज एक बदले परिदृश्य में अजित जोगी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!