सिब्बल की गड़बड़

July 09 2012


यूं तो कपिल सिब्बल जाहिरा तौर पर प्रणब दा के लिए समर्थन मांगने दीदी के पास कोलकाता पहुंचे थे, पर हैरत की बात है कि सिब्बल ने जितनी भी देर ममता से बातें कीं उसमें दादा को समर्थन देने का कहीं जिक्र भी नहीं आया। सूत्र बताते हैं कि सिब्बल अपने मंत्रालय के प्रस्तावित विधेयकों को लेकर दीदी के समक्ष ज्यादा संजीदा थे। लिहाजा उन्होंने सबसे ज्यादा ‘एक्रीडेशन बिल’ पर बात की। सनद रहे कि यह वही बिल है जिसके तहत तमाम विश्वविद्यालयों को ग्रेडिंग सिस्टम के अंतर्गत लाने का प्रावधान है। मसलन् इस बिल के आने पर तमाम टॉप यूनिवर्सिटिज को एक रैकिंग मिल जानी है। इसके अलावा ‘फीस रेग्यूलेशन बिल’ भी आना है जिसके तहत कोई भी स्कूल-कॉलेज-विश्वविद्यालय अपनी फीस निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र है। पर इस बाबत उन्हें तमाम जानकारियां अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक करनी होंगी। और निर्धारित फीस से अगर एक भी पैसा फालतू लिया जाता है तो सरकार उसे कैपिटेशन फीस के उल्लंघन का मामला मानेगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!