सिंह साहब का प्रमोशन

March 08 2011


सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर वाई.पी.सिंह जो 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के प्रभारी थे, उन्होंने आनन-फानन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब वे रवि समाणी की जगह आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, शरद पवार जिसके मुखिया हैं) के भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के मुखिया बन गए हैं। इस नई नौकरी में मजे ही मजे हैं, आईसीसी के खर्चे पर दुनिया घूमिए, चाहे तो सीधे खिलाड़ियों के कमरे-उनके ड्रेसिंग रूम तक घुस जाइए, डॉलर में मोटी तनख्वाह, भत्ते और न जाने क्या-क्या। दुबई में रिहाईश, दुबई में दफ्तर। क्या अवार्ड मिला है, जरूरी नहीं कि अब हर बात के पीछे बलवा-कनेक्शन ही ढूंढा जाए और 2जी केस में एक आईओ को थाणे जिला में एसपी की पोस्टिंग मिल गई है, तो ऐसे में सिंह साहब का भी तो कुछ बनता है न!

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!