सादगी का सवैया

October 05 2009


जब से कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और सोनिया इस नए विचार के दीवाने हुए हैं कि सार्वजनिक जीवन में रहने वाले लोग हर संभव सादगी अपनाएं तो कांग्रेसियों में जैसे इस बात की होड़ मच गई है कि कौन कितना सादगी पसंद है। पर जिस रोज राहुल गांधी शताब्दी ट्रेन में यात्रा कर लखनऊ जा रहे थे इतने शोर-शराबे के साथ, ममता दीदी आदतन अपने इसी खास सादगी पसंद अंदाज में नई दिल्ली पहुंच रही थीं उन्हें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्धाटन करना था, वह अपने खास टे्रड मार्क कॉटन की साड़ी और अपनी सदाबहार हवाई चप्पल में स्टेशन पहुंची। स्टेशन भी वह अपने नीले रंग के एक छोटी सी कार में आई थीं, न सुरक्षा का कोई ताम-झाम और न ही कार के ऊपर कोई लाल बत्ती। यानी सादगी तो कई राजनैतिज्ञों के जीवन-शैली में पहले से शामिल है, जिनके नहीं है उनके आगाज भर से इतना हंगामा बरपा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!