साथ, प्यार व धोखा

April 04 2010


तमाम मुश्किलों और विपरीत वक्त के झंझावतों से जूझती व मोर्चा लेती बहिन जी अब अपने नए वफादारों की टीम बनाने में जुट गई हैं। उनकी टीम से कई पुराने चेहरों की छुट्टी हो सकती है, सतीश मिश्रा को तो हाशिए पर भेजा ही जा चुका है, क्योंकि हालिया दिनों में मिश्रा जी के 142 करीबी वकीलों की स्टेट पैनल से छुट्टी हो गई है, उनके तीन दर्जन लोग अभी भी बड़े संवैधानिक पदों पर काबिज हैं, पर ये भी बहिन जी की दृष्टि से बच नहीं पा रहे हैं और इन सबकी रूखसती के आर्डर भी दनादन तैयार हो रहे हैं। पर मिश्रा जी ज्यादा फिक्र में नहीं दिखते क्योंकि उन्हें लपकने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल एकदम तैयार बैठे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!