सरकार की नई डेमेज कंट्रोल टीम |
September 25 2012 |
मनमोहन सिंह ने अपनी सरकार के डेमेज कंट्रोल टीम को नए सिरे से गठित किया है। पीएमओ से तमाम टकराहटों के बावजूद अहमद पटेल को टीम के कैप्टन की कुर्सी सौंपी गई है। प्रणब दा की जगह पी.चिदंबरम टीम में नए-नए शामिल हुए हैं। वैसे तो टीम में शिंदे भी शामिल हैं पर उनके पल्ले ज्यादा काम नहीं है। पवन बंसल के नीचे दो एक्टिव लोग राजीव शुक्ला और नारायणसामी लगा दिए गए हैं। राजीव शुक्ला टीम के सबसे एक्टिव मेंबर में शुमार होते हैं। जब रात ढलती है तो टीम के काम-काज का सवेरा होता है। रात दस बजे के बाद टीम के नेताओं को एक नेता से दूसरे नेता के दरवााों पर दस्तक देते देखा जा सकता है। |
Feedback |