सब अमन चैन से है |
March 22 2011 |
नई दिल्ली के लोदी रोड स्थित अमन होटल भी डीएलएफ के स्वामित्व वाला है। यहां पर अक्सर बड़े-बड़ों का अड्डा देखा जा सकता है, पी.चिदंबरम, अनिल अंबानी, रॉबर्ट वढेरा आदि यहां के नियमित मेहमान हैं। कई भाजपा नेताओं की भी यह पसंदीदा जगह है। अब डीएलएफ और दामाद जी का मामला पहले की तुलना में कहीं शांत लगता है, पहले भाजपा सोमवार को जोर-शोर से इसे संसद में उठाने वाली थी। यह मामला संसद में उठाया जाए अथवा नहीं इसको लेकर भी पार्टी दो हिस्सों में बंटी दिखाई देती थी, अडवानी, सुषमा इस राय के थे ऐसा करना गांधी परिवार पर निजी हमला होगा, वहीं पार्टी अध्यक्ष गडकरी, जेतली, जसवंत सरीखे पार्टी हैवीवेट इसे एक जनहित से जुड़ा मुद्दा मानते हैं। पर डीएलएफ वालों ने अपने पुराने वकील को पटाने में जमीन-आसमां एक कर दिया, उन्हें पुरानी सेवाओं का वास्ता दे रहे हैं, नेता माने न माने वकील दिल तो मान ही जाएगा। सो दामाद जी का मुद्दा भी जमींदोज हुआ समझिए। |
Feedback |