सबसे बड़े लड़ैया |
March 07 2010 |
क्या बड़े भैय्या व छोटे भैय्या की जोड़ी पर दुश्मनों की नजर लग गई है? नहीं तो ऐसी क्या खता हुई छोटे भैय्या से जो बिग बी उनके बगैर ही राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम में जा पधारे। खास बात तो यह कि बड़े भैय्या उस कार्यक्रम में अकेले नहीं आए थे उनके साथ उनकी बहू ऐश्वर्या बच्चन और पत्नी जया बच्चन भी पधारी थीं। जब चैनल के कार्यक्रम में बिग बी शरीक होकर वापिस लौट गए तब कहीं जाकर ठाकुर अमर सिंह का पदार्पण हुआ, अमर आए भी तो निपट अकेले, गुमसुम और खोए हुए, क्या ठाकुर साहब का सियासी चमक वाकई फीकी पड़ गई है? |
Feedback |