सकते में मेनन

May 07 2013


चीन के साथ मौजूदा सीमा विवाद को भारत की ओर से हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन हैंडल कर रहे हैं। मेनन तिब्बत के ल्हासा में पैदा हुए थे, जहां इनके पिता कांउसल जनरल के पद पर तैनात थे। और मेनन स्वयं चीन में राजदूत भी रह चुके हैं। चुनांचे मेनन का चीनी भाषा पर पूरा अधिकार है। विदेश मंत्रालय का तर्क था कि चूंकि सीमा पर मात्र 22 चीनी जवान हैं सो वे तो आक्रमण करने आए नहीं हैं। मेनन को पुख्ता सूचना थी कि 30 अप्रैल से 4 मई के बीच सारी चीनी फौजें हट जाएगी लिहाजा इस मामले को ‘लो-की’ रखा जाए। मीडिया और विपक्ष इस मामले को ज्यादा तूल ना दे क्योंकि इन दिनों चीन की बागडोर एक तरह से हार्डलाइनर्स के हाथों में है जो प्रतिक्रिया देने में ज्यादा जल्दबााी करते हैं। पर चीन के मौजूदा रूख को देखते हुए अब स्वयं मेनन भी सकते में हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!