संघ के मामले एनआईए को

April 03 2011


हिंदू आतंकवाद का नया फलसफा गढ़ने वाली कांग्रेस, भाजपा खासकर संघ नेताओं के प्रति आक्रामक तेवरों से लैस है। आतंकवाद के नाम पर कितने संघ के लोग किस कदर लपेटे जाएंगे इंद्रेश प्रकरण इस बात की गवाही देता है। इंद्रेश को सरकारी तंत्र जितना बदनाम कर सकता है वह कर चुका। अब तो ऐसे तमाम मुकदमे एनआईए के पास ट्रांसफर कर दिए गए हैं, एनआईए जो आतंकवाद से संबंधित केस देखती है। यानी तथाकथित स्वतंत्र एजेंसी सीबीआई से ये मामले सीधे अब केंद्र सरकार के कब्जे में आ गए हैं, सीबीआई तो सीवीसी के प्रति जवाबदेह होती है तो आप उसे कुछ हद तक स्वतंत्र मान भी सकते हैं, पर एनआईए तो घोषित तौर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय यानी हिंदू आतंकवाद शब्द को ईजाद करने वाले पी.चिदंबरम के अधीनस्थ है। संघ नेताओं की सबसे बड़ी चिंता इसी बात को लेकर है। सीबीआई द्वारा चलाए जा रहे मुकदमे को सरकार नहीं हटा सकती, पर एनआईए तो खुला ऐलान है, खुली छूट है-चाहे मर्जी जिस पर लगाओ, जिससे हटाओ।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!