संगमा को विपक्षियों का संग

May 07 2012


राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी.ए.संगमा पूरा जोर लगा रहे हैं और उनका ‘ट्राइबल कार्ड’ परवान चढ़ता नजर आ रहा है। संगमा के पक्ष में देश के कई आदिवासी संगठनों को एक छत के नीचे गोलबंद करने वाले पूर्व सांसद अरविंद नेताम शनिवार को दिल्ली में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिले, सोमवार को उनकी मुलाकात कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी से होनी है। संगमा के मुद्दे पर सबसे विचित्र रुख उनके सबसे अभिन्न मित्र शरद पवार का देखने को मिला, समझा जाता है कि जब संगमा की उम्मीदवारी को लेकर कुछ लोग शरद पवार से मिलने गए तो पवार ने छूटते ही कहा कि ‘संगमा हर वक्त हर पोस्ट के कैंडीडेट होते हैं।’ पर अगर प्रणब या हामिद के नाम पर सर्वानुमति नहीं बनती है और बात चुनाव की आती है तो विपक्ष एकजुट होकर संगमा पर भी दांव लगा सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!