शिंदे पर संघ सख्त

February 27 2013


जयपुर चिंतन शिविर में गृहमंत्री के भगवा आतंकवाद पर जिस प्रकार संघ, उसके अनुषांगिक संगठनों और भाजपा की भृकुटियां तनी थीं और तब भाजपा ने भी बेहद उत्साह में शिंदे की बहिष्कार की घोषणा की थी, कांग्रेसी मैनेजरों ने संसद सत्र शुरू होते ही बेहद सस्ते में यह मामला निपटा लिया। तमाम टीवी चैनलों पर और अगले दिन के अखबारों में सुषमा और शिंदे की साथ मुस्कुराती तस्वीरें छप गईं, हवाला दिया गया कि अपने भगवा आतंकवाले बयान पर गृह मंत्री ने माफी मांग ली और बेहद फराखदिली का परिचय देते हुए सुषमा और भाजपा ने उन्हें माफ कर दिया। इस पूरे मामले को लेकर संघ बेहद आहत है। वहीं भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शिंदे के माफीनामे का ड्राफ्ट भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में तैयार किया गया, जिसे अडवानी, जेटली, सुषमा, राजनाथ और जसवंत सिंह ने अप्रूव किया, फिर जाकर इस पर शिंदे के साइन हुए। संघ को शिंदे मामले पर पार्टी के चंद वरिष्ठ नेताओं का रवैया रास नहीं आ रहा है। संघ के इसी मंतव्य को व्यक्त करने के लिए संघ के एक वरिष्ठ नेता शीघ्र ही संघ के मुख पत्र में एक बड़ा लेख लिखने जा रहे हैं जिसमें शिंदे के उसके भगवा आतंकवाद वाले बयान का पूरा पोस्टमार्टम होगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!