शाही इमाम की 15 सूत्री मांग

January 11 2012


इस हफ्ते जब मुलायम सिंह दिल्ली में थे तो उन्होंने अपने तार जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी से जोड़ लिए, अहमद बुखारी की सक्रियता भी देखते ही बनती थी। मुलायम चाहते थे कि शाही इमाम यूपी के मुसलमानों के लिए एक अपील जारी करें कि इस दफे के यूपी चुनाव में राज्य के मुसलमान सपा के पक्ष में वोट करेंगे। शाही इमाम ने इसके लिए फौरन हामी भर दी और कहा कि वे अपील जारी करने को राजी हैं, पर पहले मुलायम उनके 15 सूत्री मांग की एक फेहरिस्त स्वीकार करने की हामी भरे, जो मांगे प्रदेश के मुसलमानों की बेहतरी से जुड़ी हैं। इमाम साहब की उम्मीदों के विपरीत मुलायम इन मांगों को मानने के लिए एक पल में तैयार हो गए। और उन्होंने इमाम साहब से अर्ज किया कि वे अपनी मांगों की सूची फौरन उन्हें सौंप दें। शाही इमाम अब जाकर मुस्लिम बुध्दिजीवियों को याद कर रहे हैं कि वे जल्दी से ऐसे 15 सूत्री मांगों की एक सूची तैयार करें, जिन्हें मुलायम के आगे रखा जा सके। मुलायम सिंह को इस बात का बखूबी एहसास है कि जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी का साथ यूपी चुनाव में उनकी नैया पार लगा देगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!