शांति भूषण को शांति कहां |
April 17 2011 |
शांतिभूषण को कांग्रेस हलके में नहीं छोड़ने वाली है, अमर सिंह से उनकी बातचीत का टेप तो इसका आगाज मात्र है, असली खेल तो अभी बाकी है। उनसे जुड़े कई और मसले भी प्रकाश में आने वाले हैं। वैसे भी कांग्रेस उन्हें गैर राजनीतिक व्यक्ति नहीं मानती, क्योंकि सन् 1980 में भाजपा के स्थापना वर्ष में वे भगवा पार्टी के उपाध्यक्ष थे, फिर वे जनता सरकार में कानून मंत्री भी बने। इसके अलावा इनके पुत्र प्रशांत भूषण का हिमाचल प्रदेश के पालनपुर में अपना एक मकान है। अब इस मामले की जांच चल रही है कि कैसे एक गैर हिमाचली व्यक्ति ने हिमाचल में संपत्ति खरीद ली। वैसे तो जो टेप लीक हुई है उसमें महज 1 मिनट 55 सेकंड की बातचीत दर्ज है। पर कहते हैं कि सरकार के पास बातचीत के कुछ और भी टेप्स हैं जिन्हें समय-काल के साथ रिलीज किया जा सकता है। सूत्रों की माने तो सरकार ने बकायदा शांतिभूषण का पूरा डासियर तैयार कर रखा है। |
Feedback |