शरद के खिलाफ मीसा

July 21 2013


बिहार में कांग्रेस को लेकर लालू प्रसाद ने अपनी रणनीति बदल ली है, अब वे कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं को पर्याप्त भाव दे रहे हैं। लालू जानते हैं कि कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी उन्हें इस कदर पसंद नहीं करते, सो उन्होंने अहमद पटेल के मार्फत सीधे सोनिया से तार जोड़ रखे हैं। लालू 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस व रामविलास के साथ 2004 के पैटर्न पर ही चुनाव पूर्व गठबंधन बनाना चाहते हैं और इस दफे सीटों के बंटवारे में कांग्रेस को पहले से कहीं ज्यादा सीटें देने को भी रााी हैं। बस लालू ने कांग्रेसी नेताओं से कहा है कि वे मजबूत उम्मीदवार लेकर आए। लालू ने तय किया है कि इस दफे वे स्वयं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे और ना ही राबड़ी चुनावी मैदान में उतरेंगी। बजाए इसके वह और राबड़ी घूम-घूम कर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे। लालू शरद यादव से खासे नाराा हैं, लिहााा इस दफे मधेपुरा से उनको हराने का पक्का बंदोबस्त करना चाहते हैं, मधेपुरा लोकसभा की एक ऐसी सीट है जहां चार लाख के आस-पास यादव वोटर हैं, इसीलिए इस दफे वे मधेपुरा से अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती को लड़ाना चाहते हैं। सारण पर चूंकि राजीव प्रताप रूढ़ी की नार है चुनांचे उस सीट से लालू अपने क्रिकेटर पुत्र तेजस्वी प्रताप को चुनावी मैदान में उतारना चाहते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!