| विश्वनाथ के नाथ |
|
July 26 2011 |
|
एक ओर जहां मुलायम और कांग्रेस में खिचड़ी पक रही है, स्वयं राहुल बाबा मुलायम के प्रति साफ्ट नजरिया अपना रहे हैं, वहीं कुछ कांग्रेसी मंत्री मुलायम विरोधियों को ‘स्पांसर’ कर रहे हैं। वकील विश्वनाथ चतुर्वेदी जिसने आय से अधिक संपत्ति मामले में मुलायम के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की थी, जो फिलवक्त दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में रहते हैं, उनके बच्चों का दाखिला आर्मी पब्लिक स्कूल में करवाया गया है और इनके बच्चों के गार्जियन बने हुए हैं कपिल सिब्बल, जो पहले से ही केंद्र में दोहरी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। |
| Feedback |