विवेकानंद भक्त नरेंद्र

December 26 2012


‘गुजरात तो झांकी है, दिल्ली अभी बाकी है’ का नारा उनके पक्ष में बुलंद होता है तो वे मंद-मंद मुस्कराते हैं। उनका दिल गुजरात में है, पर आंखे दिल्ली पर टिकी हैं। मोदी 27 दिसंबर को दिल्ली आ रहे हैं, सिर्फ एक दिन के लिए, दिल्ली के भगवा नेताओं के दिल व मन टटोलने के लिए। ‘ब्रांड मोदी’ का इल्म व गुमान उन्हें कहीं पहले से है, सो मोदी के लोग अब इस ब्रांड को गुजरात से बाहर आजमाना व चलाना चाहते हैं। टीम मोदी ने देशभर के 250 लोकसभा क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया है जहां आने वाले दिनों में मोदी का दौरा होगा। मोदी कहीं शिद्दत से विवेकानंद के विचारों से अभिभूत व अभिप्रेरित हैं, सो ‘विवेकानंद जन जागरण यात्रा’ सरीखी किसी यात्रा का प्रारूप व मसौदा तय हो चुका है। मोदी देशभर का दौरा करेंगे। कर्नाटक, दिल्ली, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के आने वाले विधानसभा चुनावों में मोदी खुद को एक स्टार प्रचारक के तौर पर उभरने दे सकते हैं। यानी मोदी पार्टी व संघ पर इतना दबाव बनाने के लिए कृत संकल्प दिखते हैं कि उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट किया जाए।

 
Feedback
 
  1. Tatyana Says:

    Filnlay! This is just what I was looking for.

Download
GossipGuru App
Now!!