विपक्षियों का दर्द |
May 28 2010 |
विपक्षी पार्टियों का वहीं आरोप है कि कांग्रेस और नक्सलियों में कोई गुपचुप सांठ-गांठ है, नहीं तो क्या कारण है कि सिर्फ गैर कांग्रेसी राज्यों में ही नक्सलवाद का सबसे भीषण प्रकोप है। चाहे छत्तीसगढ़ हो बिहार या झारखंड। जब तक आंध्र में नायडू की सरकार थी नक्सलियों ने सबकी नाक में दम किया हुआ था, जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी अपेक्षाकृत नक्सलियों के तेवर कुछ नर्म पड़ गए। |
Feedback |