वाह जी शाह वाह जी शाह

February 28 2012


भगवा राजनीति में कॉरपोरेट शैली के प्रवर्तक राजनेता नितिन गडकरी जो भी करते हैं, खम्म ठोककर करते हैं, इसका अहसास उन्होंने काफी दफे अपने पार्टी के सीनियर नेताओं को करा दिया है। गडकरी के पिछले लंदन दौरे को मैनेज करने वाले व कभी अडवानी लाडली प्रतिभा के बेहद करीबी समझे जाने वाले राजेश शाह को उपकृत करने के लिए गडकरी ने अपनी कमर कस ली है, सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में शाह को महाराष्ट्र से भाजपा कोटे से राज्यसभा में लाया जा सकता है। सनद रहे कि शाह मुकेश अंबानी के खास दरबारियों में शुमार होते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!