वकील तिकड़ी की हेकड़ी |
August 21 2011 |
अब यह वकील तिकड़ी (सिब्बल, चिदंबरम, खुर्शीद) सारा दोष दिल्ली के पुलिस कमिश्नर पर मढ़ रही हैं, इनका मानना है कि कमिश्नर वी.के.गुप्ता अपने भोलेपन में अरविंद केजरीवाल की बातों में आ गए। सनद रहे कि केजरीवाल के कहने पर ही कमिश्नर जेपी पार्क के लिए तैयार हो गए थे, पर 15 अगस्त से ही जिस प्रकार की भीड़ जुटनी शुरू हुई दिल्ली पुलिस ने इसकी कल्पना नहीं की थी। |
Feedback |