लाल-पीले होते लाल कृष्ण

March 25 2012


विगत कुछ दिनों से भाजपा के शीर्ष नेता लाल कृष्ण अडवनी पार्टी में अपने को कुछ अलग-थलग महसूस कर रहे हैं। अंशुमान मिश्र ने जिस तरह अडवानी एंड कंपनी को उम्र के इस पड़ाव पर राजनीति से संन्यास लेने की नसीहत दी, माना जाता है कि भगवा राजनीति में अपेक्षाकृत एक नए चेहरे अंशुमान की इस मुहिम को भीतरखाने से पार्टी के कई बड़े नेताओं का समर्थन प्राप्त था। अंशुमान का मुरली मनोहर जोशी और यशवंत सिन्हा पर सीधे हमले को इस कड़ी से जोड़ कर देखा जा सकता है। इस दफे के राज्यसभा चुनावों में भी अडवानी की ज्यादा नहीं चली और न ही उनसे टिकटों के बंटवारे की बाबत ही कुछ पूछा गया। बस गडकरी ने अडवानी के कहने पर नजमा हेपतुल्लाह को जरूर टिकट दे दिया। सो इन दिनों अडवानी का बस एक ही रोना है कि पार्टी में सारे फैसले तो बस गडकरी लेते हैं, बाकी संसदीय बोर्ड या चुनाव समिति तो बस उस पर सहमति की मुहर भर लगाती है।

 
Feedback
 
  1. Jonathan Says:

    PS:Let’s party…my jihadi freind!MM:”after advani goes,mullahs will be welcome by FV and her jehadi freinds.Btw,I sincerely hope the jehadis go to the space along with the closet jehadis like FV,Zakir Naik,Seema Mustafa et all.India would be heaven..”FV is not a closet anything…she can invite mullahs while Advani is still around…but she don’t like mullahs or moolis (not even in parathas.If the disappearance of a few people can make India heaven, it would mean a whole bunch of dead people walking. Heaven happens only after death, I believe.Hah, you people think you can become shaheeds for free?

Download
GossipGuru App
Now!!